दोस्तो MI कंपनी ने Redmi 14C 5G लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको कम पैसों में बहुत से फीचर्स मिलने वाले है ये आपके लिए बजट फोन होने वाला है Redmi 14C 5G मे आपको बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जो HD+ होने वाली है। बात करे इसके प्राइस की MI company ने जो इसका प्राइस रखा है वह है ₹10000 और यह फोन आपको 10 January को अवेलेबल होगा आप इसको 10 January को परचेस कर सकते है।
Redmi 14C 5G Specification :-
दोस्तों जैसे कि पता चला है Redmi 14C 5G में आपको 6.88 inch HD + की डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका Refresh Rate 120Hz है। इसमें आप एचडी क्वालिटी में वीडियो देख सकते है MI कंपनी ने इसमें Snapdragon 4 Gen का प्रोसेसर डाला है आप Pubg भी खेल सकते हो इस प्रोसेसर से आपका फोन लेग नहीं होगा। बात करें इसके कैमरे की इसमें आपको दो कैमरे मिलते हैं और एक फ्लैशलाइट एक कैमरा 50MP का है जिसमें बहुत अच्छी क्वालिटी की फोटो आती है और एक Depth कैमरा है। इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है और इस फोन में आपको 5160mAh की बैटरी मिलने वाली है जो की 33W चार्जर को सपोर्ट करती है यह आपको 5G फोन मिलने वाला है मतलब कि आपके लिए यह बजट फोन होगा। आपको ₹10000 में वह सब चीज मिल जाएगी जो महंगे फोन में मिलती है यह फोन 10 जनवरी को Flipcart पर available होगा वहा से आप इसे परचेस कर सकते है।