Highlights :-
- Realme GT 7T मे आपको 7000 mAh की battery मिलने वाली है जिसे एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चला सकते है।
- Realme GT 7T January के last हफ्ते या febraury के पहले हफ्ते में आपको देखने को मिलेगा।
दोस्तो जैसा कि पता चला है Realme फिर से अपना एक और दमदार मोबाइल लॉन्च कर रहा है जो की जनवरी के लास्ट या फरवरी के पहले हफ्ते में आपको देखने को मिलेगा। ये अभी china में लॉन्च हुआ हे जल्दी ही आपको india में भी देखने को मिलेगा। बात करे इसके प्राइस की यह फोन आपको अराउंड 30 हजार में मिल सकता है।
Specifications :-
दोस्तो Realme GT 7T आपको 6.78 1.5K 120Hz Refresh Rate वाली डिस्प्ले मिलती है जिसकी पिक ब्राइटनेस 6000nits है और दोस्तो इस फोन पर आपको Crystal Armor Glass मिलता है जो की literally भड़या होने वाली है। बात करे इसके प्रोसेसर की इसमें आपको MediaTek Dimensity 9300 + processor चिपसेट मिलता है जिससे फोन बहुत smooth चलता है।
इसमें आपको तीन variant मिलते हे 12GB/ 256GB, 16GB/ 512GB, 24GB/ 1TB मतलब कि स्टोरेज की तो कमी होने ही नि वाली। बात करे इसके कैमरे के इसमें आपको दो कैमरे मिलते है जो की एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 8MP का Ultra Wide कैमरा मिलता है और सेल्फी कैमरा आपको 16MP का मिलता है जो की बहुत अच्छा है। बात करे इसकी बैटरी की इसमें आपको 7000 mAh की बैटरी मिलती है जो की 80W चार्जर को सपोर्ट करती है मतलब कि इस बैटरी को आप एक बार चार्ज कर के दो दिन तक चला सकते हो।
दोस्तो बात करे इसकी connectivity की यह फोन 5G मिलता है Daul 4G VoLTE, Wifi 7, Blutooth 5.4, NFC आदि ये सब भी मिलता है।