- इस बार Poco X7 Pro मे MediaTek Dimensity 8400 Ultra Processor मिलने वाला है
- Poco X7 Series 9 January को launch होने वाली है और इसमें आपको Green और Silver colour मिलने वाले है।
दोस्तो Poco की इस series में आपको दो वेरिएंट मिलने वाले हे जो कि एक Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G होंगे। और ये 9 January 5:30PM को launch होंगे। Poco X7 Pro मे आपको MediaTek Dimensity 8400 Ultra Chip मिलने वाली है और ये भी पता चला हे कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 ultra का प्रोसेसर भी आ सकता है जो कि बहुत अच्छा होने वाला है और ये भी पता चला हे कि इसका main कैमरा 50MP का होने वाला हे आपको इसमें IP68 - रेटेड मिलने वाला हे ओर प्रो वर्शन में आपको black और green का कॉम्बिनेशन मिलने वाला है Pro मे आपको Sony IMX882 sensor मिलेगा और 20MP का selfie कैमरा भी मिलेगा।
Poco X7 5G मे आपको 6.67 की Amoled डिस्प्ले मिलेगी जिसका Refresh rate 120Hz होगा जिसपर Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्श होगा जोकि बहुत बढ़िया है इनमें आपको 5110mah ओर 6000mah की battery मिलने वाली हे जो कि एक बार चार्ज करने पर बहुत दिन चल जाती हे जो कि 45W और 90W का चार्जर सपोर्ट करते है और हा जैसे हो Poco Series launch होती है आपको फुल रिव्यू मिल जाएगा बने रहे हमारे ब्लॉग के साथ।