Poco X7 Pro 5G With Dimensity 8400 Ultra : Specifications


हा जी दोस्तों जैसा कि पता चला है 9 January को Poco X7 Pro 5G लॉन्च होने वाला है आपका इंतजार खत्म हुआ यह आपको जल्द ही Flipcart पर अवेलेबल होने वाला है इस बार Poco Series में आपको बहुत से फीचर्स मिलने वाला है बहुत से बदलाव मिलने वाले है इसमें आपको Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर मिलने वाला है जो की बहुत अच्छा होने वाला और जानने के लिए आगे पढ़िए।


Poco X7 Pro 5G Specifications :- 


Display:- 
दोस्तों आपको इसमें 6.67 इंच Amoled डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका Refresh Rate 120Hz है आपको इसमें Peak Brightness 3200nits मिलती है जो की बहुत अच्छी है आप इसमें एचडी क्वालिटी में वीडियो देख सकते हो। आपको इसमें Gorilla Glass Protection मिलता है।

Processor & Storage :- 
Poco कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 8400 ultra चिपसेट डाला है जिसकी वजह से आपका फोन बिल्कुल भी लेग नहीं करेगा और इसमें आपको दो वेरिएंट मिलेंगे पहले है 8GB/ 256GB, और दूसरा है 12GB/ 512GB साथ ही इसमें Hyper OS 2.0 मिलने वाला है।

Camera :- 
बात करें इसके कैमरे की Poco X7 Pro 5G मैं आपको दो कमरे में मिलता है जो की Primary कैमरा 50MP का और Wide कैमरा 8MP का है जिसमें बहुत अच्छी क्वालिटी के फोटो आता है आप इससे फोटो शूट भी कर सकते हैं और इसका जो Selfie कैमरा है वह 16MP का है ।

Battery :- 
बात करें इसकी बैटरी की पोको कंपनी ने बहुत बड़ी बैटरी डाली है इसमें जो बैटरी है वह सभी फोन की बैटरी से बड़ी है और इसमें 6550 mAh की बैटरी मिलती है जो की बहुत अच्छी है इसे आप एक बार चार्ज करके कई दिन तक चला सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.