Oppo कंपनी ने लॉन्च कर दी है Oppo Reno 13 Series जिसमे आपको दो वेरिएंट मिलने वाले है Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro इस बार Oppo Reno 12 Series के मुकाबले ओप्पो ने बहुत से अपग्रेड और चेंजेस किए है आपको बहुत से AI फीचर्स मिलने वाले है मतलब कि यह फोन तबाही मचाने वाला है
Specifications :-
दोस्तो ओप्पो ने Pro वेरिएंट मे 6.83 inch की 1.5K + quad-curve AMOLED डिस्प्ले और Base मे 6.59 Inch की 1.5K + AMOLED Gorilla Glass 7i वाली जिसका Refresh Rate 120Hz और Peak Brightness 1200 nits मिलती है जिस पर HD वीडियो देखने को मिलती है ओर 13 सीरीज में ओप्पो ने MediaTek Dimensity 8350 (4nm) Processor चिपसेट डाला है जिससे फोन चलाने में बड़ा मजा आता हे मतलब कि फोन बहुत smooth चलता है।
बात करे इनके कैमरे की Pro वेरिएंट मे आपको तीन कैमरे मिलते हे 8MP का Ultra Wide, 50MP का Telephoto, 50MP का Main कैमरा मिलता है और base वेरिएंट मे भी तीन कैमरे मिलते हे 50MP का main कैमरा 8MP का Ultra Wide, 2MP का Monochrome सेंसर मिलता है बात करे इसकी Connectivity की यह आपको 5G फोन मिलता है Wifi 6, Blutooth 5.4 और NFC भी मिलता है।
दोस्तो battery में इन दोनों ही फोन में आपको अलग अलग टाइप की बैटरी मिलती हे Pro वेरिएंट मे 5800mAh और Base वेरिएंट मे 5600mAh की बैटरी मिलती है जो की 80W charger ko support करती है बात करे इनके प्राइस की Oppo Reno 13 का लगभग 35000 हो सकता है और Oppo Reno 13 Pro का लगभग 45000 प्राइस होने वाला है