- दोस्तो Oppo ने announced कर दिया है 9 january 2025 को Oppo Reno 13 Series Launch हो रही है।
- इस बार Oppo company ने MediaTek Dimensity 8350 का प्रोसेसर दिया है
हां जी दोस्तों 9 January 2025 को Oppo Reno 13 Series launch होने वाली है जिसमें बहुत से AI फीचर्स मिलने वाले है। इस बार ओप्पो कंपनी ने बहुत से चेंज किए है। इन्होंने इसमें MediaTek Dimensity 8350 का chipset दिया है जो कि बहुत अच्छा होने वाला है और पता चला हे कि Oppo Reno Series मे IP68 और IP69 रेटेड भी होगा। Reno Pro सीरीज में आपको 50MP का telephoto कैमरा मिलने वाला है।
दोस्तो इसमें आपको दो variant मिलेंगे एक base ओर एक Pro variant बात करे Base Variant की इसमें आपको 8GB + 128GB/ 8GB + 256GB storage मिलेगा साथ ही इसमें आपको दो colour मिलेंगे Ivory White और Luminous Blue और बात करे Pro की इसमें आपको 12GB + 256GB/ 12GB + 512GB Storage और Graphite Grey, Mist Lavender कलर मिलेंगे । Oppo Series मे आपको 5800mah की बैटरी जोकि 80W का चार्जर सपोर्ट करेगी।