One Plus 13 Full Review & Specifications in India

Highlights :- 

  • One Plus 13 मे आपको 50W का AIRVOOC Wireless चार्जर मिलेगा जिससे आप बिना वायर के फोन चार्ज कर सकते हो। 
  • One Plus कंपनी ने इस बार one plus 13 मे Snapdragon 8 Elite चिपसेट processor डाला है। 
One Plus 13 Full Review & Specifications in India

दोस्तो आ गया है तबाही मचाने One Plus 13 जिसमे आपको पहले के मुकाबले बहुत नए फीचर्स और अपग्रेड मिलने वाले है यह फोन आपको Snapdragon 8 Elite processor के साथ मिलेगा जो कि बहुत अच्छा होने वाला है आपको इस फोन का AIRVOOC चार्जर मिलेगा जिससे आप अपने फोन को wireless चार्ज कर सकते हो  इसमें आपको बहुत से नए AI फीचर्स भी मिलेंगे। 

One Plus 13 Specifications :- 


One Plus कंपनी ने इस बार One Plus 13 मे बहुत फीचर्स और अपग्रेड दिए है इस फोन के आपको तीन case मिलते है बॉक्स के साथ यह फोन आपको Snapdragon 8 Elite processor चिपसेट के साथ मिलता है जिससे फोन चलाने में बहुत smooth फील होता है। इसमें आपको तीन variant मिलते है 12GB/ 256GB, 16GB/ 512GB, 24GB/ 1TB बात करे इसकी डिस्प्ले की 6.82 QHD+ 120Hz refresh rate, Peak Brightness 4500nits और Ceramic Guard Protection glass मिलता है जो की बहुत भड़या है और इसमें आपको तीन कैमरे मिलते हे 50MP के Sony LYT - 808, Ultra wide, 3x Periscope और front कैमरा 32MP का मिलता है। 

One Plus 13 Full Review & Specifications in India

और दोस्तो one plus ने इस बार इसमें 6000mAh की battery डाली है जिसे एक बार चार्ज करने पर कई दिन तक चला सकते है और इसमें आपको दो चार्जर मिलते है जो की 100W का C type चार्जर और एक 50W का AIRVOOC Wireless चार्जर जो कि बहुत unique है।


बात करे इसकी connectivity की यह आपको 5G फोन मिलता है, Android 15, Dual 4G VoLTE, Wifi 7, Blutooth 5.4 ये सब मिलते है इसमें आपको बहुत से AI फीचर्स भी मिलते है जैसे कि Circle to Search, Eraser tool, etc और दोस्तो इसका प्राइस one plus 12 के मुकाबले 5000 तक बढ़ने वाला हे शायद ओर जानने के लिए आप one Plus की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.