Full Review Of Google Pixel 9 Pro Fold :-
Display :-
Google pixel 9 Pro Fold मे दो display होने वाली हे जिसमे बात करते हे सिंगल display की आपको ये 6.3 FHD + OLED Actua के साथ मिलती है जिसमे आप बढ़या से काम कर सकते हो ये display आपको 60-120Hz Refresh Rate के साथ मिलती है जिसकी Minimum Brightness 1800 nits हे और Peak Brightness 2700 nits हैProcessor :-
बात करते हैं इसके प्रोसेसर की इसमें Tensor G4 ( 4nm) की चिप डाली ही है जिसकी Ram 16GB और Storage 256GB है यह प्रोसेसर बहुत बढ़िया है इस पर आप pubg खेल सकते हैं बहुत स्मूथली आप इस पर हैवी से हेवी गेम खेल सकते है यह हीट नहीं होगा। Google Company ने इस बार बढ़िया प्रोसेसर डाला है
Camera :-
बात करते हैं इसके कैमरे की इसमें आपको तीन कैमरे बैक साइड में मिलते हे। आप इन कैमरे से बहुत एचडी में फोटोस ले सकते हैं वीडियो बना सकते हैं एचडी क्वालिटी की आप इस पर यूट्यूब के लिए भी वीडियो बना सकते हैं पॉडकास्ट भी कर सकते हैं गूगल कंपनी ने तीन कमरे दिए हैं जो कि पहला 48MP का Wide OIS कैमरा हे और दूसरा 10.5MP का Ultra Wide और Macro Focus के साथ हे और लास्ट कैमरा 10.5MP के साथ 5x Telephoto खेचता है। इसमें आपको Front camera 10MP का मिलता है जिससे आप बहुत अच्छी सेल्फी ले सकते हो।Battery & Charger :-
बात करते हैं इसके चार्जर की गूगल कंपनी ने इस बार 21W का चार्जर दिया है जो की Wireless चार्जिंग सपोर्ट करता है इसमें 4650 mah की बैटरी दी हे जोगी इस मोबाइल का वेट बढ़ा देता है 258 g अगर आप सिंगल डिस्प्ले यूज करते हो तो यह बैटरी कम लेगा अगर आप फोल्ड डिस्प्ले यूज करते हो तो उसमें आपकी बैटरी ज्यादा खर्च होगी तो यहां पर डिपेंड करता है कि आप छोटी डिस्प्ले यूज करते हो बड़ी डिस्प्ले।Connectivity :-
बात करते हैं इसकी कनेक्टिविटी की इस मोबाइल में आपको 5G नेटवर्क मिलते हैं और Wifi 7 है Blutooth 5.3 हे और इसमें आपको दो माइक्रोफोन मिल जाते हैं यूएसबी टाइप सी केबल इस बहुत बढ़िया मोबाइल है बढ़िया कनेक्शन आते हैं।Price :-
बात करें Google Pixel 9 Pro Fold के प्राइस की इंडिया में इसकी प्राइस 172999 Rs है आपको यह फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर अवेलेबल है।